STUDY

पड़ाई में मन कैसे लगाये – 5 तरीके पड़ाई में मन लगाने के

दोस्तों आज आप यह जानेंगे की पड़ाई में मन कैसे लगाये है पढाई में लोगो को मन क्यू नही लगता है अगर पड़ाई में मन एकदम नही लगता है तो आज आपको इस पोस्ट में हम बतायेंगे की कैसे लगेगा पड़ाई में मन देखा जाय तो कुछ विधार्थी शुरू से पड़ने में कमजोर रहते है और कुछ विधार्थी पड़ने में बहुत तेज़ होते है और जो कमजोर रहते है वे सब बच्चे को पड़ाई में एकदम से मन नही लगता है क्युकी कमजोर बच्चे को समझ में नही आने के कारन उसको पड़ाई बोरिंग लगने लगता है वैसे तो कोई विधार्थी पड़ाई में तेज़ या कमजोर नही होते है क्युकी वैसे बच्चे ही कमजोर कहलाते है जो शुरू से पढाई को सीरियस नही लेते फिर वही बच्चे को आगे जाकर दिक्कत होता है फिर लोग बोलते है ये तो पड़ाई में बहुत कमजोर है इसलिए कोई भी काम करे तो उस काम को सीरियस लेकर ही करे 

आजकल तो डिजिटल जमाना आ गया है क्युकी हर बच्चे के पास समार्ट फ़ोन रहता है जिसके कारन वे पदाई में एकदम से मन नही लगा पा रहे और सारे बच्चे मोबाइल में ही समय बिता रहे है  बच्चे हो बड़े सब आजकल मोबाइल में ज्यादातर अपना समय बिता रहे है 

Table of Contents

पढ़ाई में मन क्यू नही लगता है

  1. हमेशा डिमोटिवेट रहना 
  2. गलत लोगो से दोस्ती करना
  3. अकेलापन फिल करना
  4. मोबाइल की लत लगना
  5. ज्यादा टेंशन लेना
1. हमेशा डिमोटिवेट रहना – अगर आप बहुत ज्यादा डिमोटिवेट रहते है तो आपको पढ़ाई के अलावे कोई काम में भी आपको मन नही लगेगा इसलिए आप डिमोटिवेट कभी ना रहे अगर आप हमेशा मोटिवेट रहना चाहते है तो आप हमेशा कुछ नया करे कुछ न कुछ करते रहे और जब कोई काम न रहे तो खाली न बैठें इधर उधर घूमते रहे इससे आप हमेशा मोटिवेट रहेंगे 

2. गलत लोगो से दोस्ती करना – अगर आप गलत दोस्त बना लिए है तो आपको पढ़ाई में मन नही लगेगा क्युकी गलत दोस्त हमेशा आपको गलत गलत टिप्स देगा जिसे आपका मन गलत दिशा में जाने लगेगा गलत लोग क्या क्या करते है ये सबको पता है अगर आप गलत दोस्त के पास पढ़ाई की बात करोगे तो उसको बोरिंग लगेगा क्युकी उसको तो पड़ना है नही और अपने दोस्तों को भी पढ़ने नही देता है फिर ऐसा दिन आता है की गलत दोस्त के साथ रहते रहते आपको भी पढ़ने में एकदम से मन नही लगता

3. अकेलापन फिल करना – अगर आप कोचिंग या स्कूल में अकेलापन फिल करते है तो आपको पढ़ाई में एकदम से मन नही लगेगा इसलिए कोचिंग या स्कूल में दोस्त जरूर बनाए शरारती दोस्त बनाएंगे तो आपको अकेलापन और भी नही फिल होगा और पढ़ाई में भी मन लगेगा अगर आप लड़का है तो लड़की से दोस्ती जरूर बनाए और अगर आप लड़की है तो लड़का से दोस्ती करे क्युकी लड़क लड़की की दोस्ती ऐसा दोस्ती होता है जिसे अकेलपन कभी फिल नही होता है और पढ़ाई में भी मन लगता है 

4. मोबाइल की लत – अगर आप मोबाइल मे बहुत समय देते है तो इससे भी आपका पढ़ाई पर असर पड़ता है क्युकी मोबाइल ही ऐसा चीज है जिसे छात्र बिगड़ रहे क्युकी मोबाइल में फेसबुक व्हाट्सएप टिकटोक जैसी चीजें सबको ध्यान भटकाटी है इसलिए अपने मोबाइल को धीरे धीरे उपयोग करना कम कर दे ताकि पढ़ाई में मन लगे  

 5. ज्यादा टेंशन लेना – अगर आप ज्यादा टेंशन लेते हु तो आपको पढ़ाई क्या कोई काम में मन नही लगेगा क्युकी टेंशन ही एक ऐसा चीज है जिसे इंसान टूट जाता है अगर आपको भी किसी बात का टेंशन है तो पहले आप टेंशन दूर करे तब जाकर पढ़ाई के मन लगेगा आपको किसी बात का ज्यादा सीरियस ना ले जिस बात का आपको टेंशन है वो बात हमेशा के लिए दूर कर ले 

पढ़ाई में मन कैसे लगाये | Padai Me Man Kaise Lagaye

  1. आप Acitve रहे हमेशा 
  2. Tv इंटरनेट से ज्यादा लगाव ना रख
  3. मन को न भटकाये
  4.  उदास ना रहे
  5. ग्रुप बनाकर पढ़ाई करे

1. Active रहे हमेशा – आप अपने को इतना एक्टिव रखे की आपको कभी आलस नहीं आये अगर आपको आलस आयेगा तो आपको पदाई में एकदम मन नहीं लगेगा अगर पदाई के टाइम ज्यादा आलस लगे तो आप उस टाइम पदाई को छोड़ दे कुछ टाइम के लिए और कुछ कॉमेडी टायप के विडियो देखे फिर उसके बाद पदाई करे 

2. Tv इन्टरनेट से ज्यादा लगाव न रखे – टीवी हो या इन्टरनेट हर कोई देखता है मगर कोई इतना ज्यादा देखता है की उसे दूसरा कोई भी काम में मन नहीं लगता है और पदाई में तो बिलकुल भी नहीं मन लगेगा इसलिए टीवी इन्टरनेट उतना ही देखे जितना आपके पास फालतू समय है क्युकी आजकल लोगो को इन्टरनेट की लत लगते जा रहा है 

3. मन को न भटकाये – अगर आपके मन में कुछ और चल रहा है तो भी आपको पदाई में एकदम से मन नहीं लगेगा क्युकी आपका मन कुछ चीज में भटका हुआ है बहुत ऐसी बाते है जो की छात्र का मन भटका देते है इसलिए अपने दिल का न सुने सिर्फ दिमाग का सुने क्युकी दिल होता है जो जयादातर गलत रस्ते पर ले आती है जैसे की आपको क्लास में आपको किसी से प्यार हो गया है और आपका पढाई में एकदम मन नहीं लगता क्युकी यहाँ आप दिल का सुन रहे है दिमाग का सुनेंगे तो दिमाग आपको पढाई के उपर फोकस करने को कहेगा ऐसे मकसद में आप पढाई को पीछे न छोड़े क्युकी जब आप पढाई करके कुछ बन जायेंगे तो आपका हर सपना पूरा होगा और हर कोई आपके पीछे रहेगा इसलिए अपने मन को गलत चीजो में इधर उधर न भटकाये

4. उदास न रहे – अगर आप किसी बात से उदास रहते है तो आपको पढाई में एकदम से मन नहीं लगेगा क्लास में कुछ पड़ाया जायेगा वो भी आपको समझ में नहीं आएगा इसलिए आप उदास रहते है तो पहले आप अपने उदासी को दूर करे फिर पड़ाई करे तो आपको पड़ाई में भी मन लगेगा औए भी काम में मन लगेगा 

5. ग्रुप बनाकर पड़ाई करे – अगर आपको क्लाश से घर आने के बाद घर पर पड़ाई करने का एकदम से मन नही लगता है तो आपने आस पास के लोगो के साथ एक ग्रुप बनाये और सब साथ मिलकर पड़े तो आपको पड़ाई में मन लगेगा साथ में इंटरटेन भी होगा क्युकी मस्ती करके पड़ाई करने में मज़ा ही कुछ और है 

तो आज अपने इस लेख के माध्यम से आप यह सीखे है पड़ाई में मन कैसे लगाये आपको हमारी दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताये तथा अपने दोस्तों के पास जरुर भेजे ताकि उसको भी कुछ जानकरी मिल सके धन्यबाद 

Vikash Sahani

नमस्कार, मैं Vikash Sahani, इस वेबसाइट का Author हूं आप सभी के सहयोग से ये हमारी वेबसाइट आपलोगो को हिंदी भाषा में online जानकारी देती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button